हैलो दोस्तों Stock Trend News इस वेबसाइट पर आपका स्वागत करते हैं. इस वेबसाइट पर आपको भारत की रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है. तो आज हम रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है तो आज हम Rvnl Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040 की जानकारी देने वाले है. तो आज हम रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के बिजनेस मॉडल, कंपनी विस्तार और कंपनी की वर्तमान स्थिति और साथ में ही शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है.
रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी ने शेयर मार्केट में कितना रिटर्न दिया है उसकी जानकारी और फ्यूचर को लेकर टारगेट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. और कंपनी के मैनेजमेंट के बारे मैं और कंपनी के इतिहास के बारे में और कंपनी को मिलने वाले नए ऑर्डर के बारे में जानकारी लेने वाले है. और रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी ने अपने पिछ्ले समय मैं शेयर धारकों को कितना डिविडेंड दिया उसकी भी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले है.
चलिए दोस्तों पहले हम भारतीय रेल के बारे में जानकारी देते हैं कि भारत दुनिया का चोथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. और भारत में कुल 68,442 मार्ग किलोमिटर है. और भारत में प्रतिदिन 22,000 ट्रेने चलती है. जिनमें से लगभग 13,500 यात्री ट्रेने है. जो 2.3 करोड़ से आधिक यात्रियों को ले जाती हैं. और लगभग 8,500 मालगाड़िया है. जो प्रतिदिन लगभग 3.5 मिलियन टन माल ले जाती हैं.
READ MORE Suzlon Share Price Target 2024
Rvnl Share Price Target 2024
चलिए दोस्तों आज हम रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है. रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की शुरुवात 24 जनवरी 2003 मे हुई और उसका मुख्यालय नई दिल्ली में हे. और रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की बात हो तो उनको शेअर बाजर में Rvnl Share नाम से जाना जाता हैं. और रेल विकास निगम लिमिटेड की बात करे तो वह भारतीय रेल मंत्रालय के तहत काम करती हैं.
Rvnl Share Price Target 2025
रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की बात करे तो उन्होंने साल 2022 और 2023 के दौरान 67.06 Km नई लाइन, 497.88 Km दोहरीकरण लाइन और 271.12 Km रेलवे विद्युतीकरण और 26.96 Km महानगरी परिवहन प्रोजेक्ट शामिल है. और इसके अलावा 334.59 Km का रेलवे विद्युतीकरण भी किया गया है.
Rvnl Share Price Target 2030
चलिए दोस्तों रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की बात करें उनके पास 65,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. जिसमें रेलवे प्रोजेक्ट की 50% से भी ज्यादा हिस्सेदारी है. और रेल विकास निगम लिमिटेड को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से भी आर्डर मिला जिसमें उनको पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन और रेप के साथ एलिवेटेड वायाडक बनाने के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए आर्डर मिला है. और रेल विकास निगम लिमिटेड को यह ऑर्डर 3 साल में प्रोजेक्ट पूरा करना है. और इस टेंडर की कीमत 543 करोड़ रुपये के करीब है.
रेल विकास निगम लिमिटेड को इससे पहले उनको हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड से उनको हिमाचल के दक्षिणी इलाके में डिस्ट्रीब्यूशन इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप करने का आर्डर मिला था. और उस टेंडर की कीमत 888.56 करोड रुपए थी.
और अभी 22 मार्च 2024 को रेल विकास निगम लिमिटेड को एथर ओथॉरिटी ऑफ इंडिया रेसीडेंसी कॉलोनी कोलकाता से कंस्ट्रक्शन के लिए 229.43 करोड़ रुपए का आर्डर मिल रहा है. और रेल विकास निगल लिमिटेड कंपनी के पास बहुत ऑर्डर बुक है. कंपनी के शेयर बाजार की बात करें तो उनके कंपनी की मार्केट कैप 55,638 करोड रुपए की है. यह बहुत बड़ी मार्केट कैप कंपनी है. और Rvnl Share आज 266 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. और उसका 52 वीक हाई 345.60 रुपए है. और उसका 52 वीक लो 110.50 रुपए है. तो रेल विकास निगल लिमिटेड की शेयर बाजार में वर्तमान स्थिति तो बहुत अच्छी है. तो उसका Rvnl Share Price Target 2030 मैं उसका पहला टारगेट 1,200 रुपए तक जा सकता है. दूसरा टारगेट 1,500 रुपए तक जा सकता है.
Rvnl Share Price Target 2040
रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की शेयर बाजार की फंडामेंटल स्थिति की बात करें तो PE – 40.49 है वह थोड़ा ज्यादा है. और PB Ratio की बात करे तो 7.83 है. और Rvnl Share की बुक वैल्यू की बात करे तो वह 37.9 रुपये है. और फेस वैल्यू की बात करे तो वह 10 रुपये है.
Rvnl Share Price Target
Rvnl Share Price Target Tomorrow
चलिए दोस्तों हम रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की बात करने वाले है. तो Rvnl Share Price Target Tomorrow की बात करें तो उनकी फाइनेंसिंग परफॉर्मेंस बहुत स्ट्रॉन्ग रहा हुआ है. और उनकी कंपनी अपने आने वाले दिनों में अपना ऑपरेशन को बढ़ाया हुआ है. और उन्होंने अपना रेवेन्यू भी ग्रोथ किया हुआ है. और अभी के बात करें तो Rvnl Share आज 266 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. और उसका 52 वीक हाई 345.60 रुपये है. और 52 वीक लो 110.50 रुपए है. और Rvnl Share बात करें तो उनका 3 साल CAGR 107% है. और एक साल का CAGR 247% है. वह बढ़िया है. और Rvnl Share की फ्री कैश फ्लो की बात करें तो वह मार्च 2019 में – 56 करोड रुपए थी. और मार्च 2020 में – 11 करोड रुपए थी. और मार्च 2021 में 1,144 करोड रुपए थी. और मार्च 2022 मैं वह 3,154 करोड़ रुपये थी. और मार्च 2023 मैं वह – 3,762 करोड़ रुपये थी मतलब Rvnl Share की फ्री कैश फ्लो अच्छी स्थिति मैं नहीं है.
Rvnl Share Price History
चलिए दोस्तों रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की मतलब Rvnl Share Price History की बात करें तो Rvnl Share कंपनी शुरुआत 24 जनवरी 2003 में हुई और वह भारत के रेल मंत्रालय के तहत काम करती है. और वह भारतीय रेलवे में नई सिंगल लाइन, दोहरी कारण लाइन, और विद्युतीकरण लाइन का काम करती है और अभी तक उन्होंने 589.29 Km नई सिंगल लाइन का काम किया है. और 5,670 Km दोहरीकरण लाइन की है. और 7,106 Km रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का काम किया है. और 2,095.83 Km गेज परिवर्तन का काम किया है.
Rvnl Share Price Dividend
चलिए दोस्तों रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की अभी हम Rvnl Share Price Dividend की बारे जानकारी देने वाले है. और Rvnl Share का डिविडेंड यील्ड 0.81% है. और रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी ने शेयर धारकों को हर साल डिविडेंड दिया है. उन्होंने 20 सितम्बर 2023 को 0.36 रुपये का प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. और 06 अप्रैल 2023 को 1.77 रुपये का प्रति शेयर डिविडेंड दिया है. और 22 सितंबर 2022 में 0.25 रुपये का प्रति शेयर डिविडेंड दिया है. और 24 मार्च 2022 में 1.58 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड दिया है और 30 नवंबर 2021 को 0.44 रुपये का प्रति शेयर डिविडेंड दिया हुवा है. और 08 अप्रेल 2021 को 1.14 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है. और Rvnl Share ने 08 डीसम्बर 2020 को 1.14 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है. और 06 सितंबर 2019 को 0.09 रुपये का प्रति शेयर डिविडेंड दिया. मतलब रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी ने शेयर धारकों को चार पांच साल मैं अच्छा डिविडेंड दिया है.
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारतीय रेल शेयर बाजार की सबसे महत्वपूर्ण रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में जानकर प्राप्त करने वाले हैं. आज हम Rvnl Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040 के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है. और कंपनी के इतिहास शेयर बाजार में इसकी वर्तमान स्थिति और मैनेजमेंट के बारे में जानकारी देने वाले है. अगर इस लेख आपको पसंद आया होगा तो आपका सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें.
FAQ
सवाल : What is the target price of Rvnl in 2024 ?
जवाब : रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी 2024 मैं पहला टारगेट 270 रुपये तक जा सकता है और दुसरा टारगेट 360 रुपये तक जा सकता है.
सवाल : What is the Price of Rvnl Stock in 2025 ?
जवाब : रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी 2025 मैं पहला टारगेट 400 रुपये तक जा सकता है और दुसरा टारगेट 470 रुपये तक जा सकता है.