हेलो दोस्तों Stock Trend News इस वेबसाइट पर आपका स्वागत करते हैं. इस लेख में आपको भारत के रेलवे प्रोजेक्ट को जो फाइनेंसिंग फंड प्रोवाइड करने वाली कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है. तो आज हम इंडियन रेलवे फाइनेंसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है. तो आज हम Irfc Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050 देखने वाले है. तो आज हम इंडियन रेलवे फाइनेंसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के बिजनेस मॉडल, कंपनी विस्तार और कंपनी के वर्तमान स्थिति साथ में शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेने वाले हैं.
इंडियन रेलवे फाइनेंसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के शेयर मार्केट में कितना रिटर्न की जानकारी और फ्यूचर को लेकर टारगेट के बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले है. और कंपनी के मैनेजमेंट के बारे मैं और कंपनी के इतिहास के बारे में जानकारी लेने वाले है. और कंपनी ने अपने पिछ्ले समय में शेयर धारकों को कितना डिविडेंड दिया है इसकी भी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले है.
चलिए दोस्तों आज हम पहले भारतीय रेलवे के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है. भारतीय रेलवे इंडियन गवर्नमेंट का महत्वपूर्ण भाग है. भारतीय रेलवे दुनिया में तीसरा सबसे रेल नेटवर्क माना जाता है. और एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. और भारतीय रेलवे भारतीय परिवहन का 160 वर्षों से भी अधिक समय का महत्वपूर्ण भाग रहा हुआ है. और भारतीय रेलवे का देश में करीब 66,000 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का जाल बिचाया हुआ है. और भारतीय रेलवे देश के कोने – कोने तक पहुंच चुकी है.
READ MORE : Rvnl Share Price Target 2024
Irfc Share Price Target 2024
Irfc Share Price Target 2025
चलिए दोस्तों अब हम बात करने वाले की इंडियन रेलवे फायनान्शियल कार्पोरेशन कंपनी रेलवे मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से धन जुटाना के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस से कॉरपोरेशन की शुरुआत की है. और आय, आर एफ, सी कंपनी ने 30 वर्षों से. भी अधिक सालों में भारतीय रेलवे और अन्य कहीं संस्थाऔ के विस्तार बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. और आय, आर, एफ, सी कंपनी की बात करें तो भारतीय सरकार प्रशासनी नियंत्रण के तहत रेल मंत्रालय का ” A ” सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग है.
चलिए अब हम आय, आर, एफ, सी कंपनी की बात करें तो उनके शेयर बाजार में बात करें तो. उनकी मार्केट कैप 1,77,734 करोड रुपए है. वह बहुत बड़ी मार्केट कैप कंपनी है. और आय, आर, एफ, सी कंपनी का शेयर बाजार मैं 135.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. और आय, आर, एफ, सी कंपनी का 52 वीक हाई की बात करे तो 192.80 रुपए है. और 52 वीक लो कि बात करे तो वह 25.45 रुपये है. इसलिए Irfc Share Price Target 2025 की बात करे तो उसका पहला टारगेट 200 रुपये जा सकता है. और दुसरा टारगेट 220 रुपये तक जा सकता है.
READ MORE : Suzlon Share Price Target 2024
Irfc Share Price Target 2026
चलिए दोस्तों अब हम इंडियन रेलवे फाइनेंसिंग कॉरपोरेशन कंपनी की फंडामेंटल एनालिसिस की बात करें तो उसका PE Ratio – 28.82 है. वह थोड़ा अच्छा है. और आईएफसी कंपनी का PB Ratio – 3.65 है. और आईएफसी कंपनी का Face Value की बात करें तो वह 10 रुपये है. और इंडियन रेलवे फायनान्शियल कॉर्पोरेशन कंपनी की शेयर बाजार में स्थित तो बहुत अच्छा है. इसलिए आने वाले Irfc Share Price Target 2026 मैं इसका पहला टारगेट 226 रुपये तक जा सकता है. और दूसरा टारगेट 270 रुपये तक जा सकता है.
Irfc Share Price Target 2030
चलिए दोस्तों अब हम इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के बारे में आने वाले उसके शेयर बाजार के स्थिति की जानकारी लेने वाले हैं. और आय आर एफ सी कंपनी की नेट प्रॉफिट के बारे में जानकारी लेने वाले मार्च 2023 में 6,337 करोड रुपए और मार्च 2022 में 6,090 करोड रुपए और मार्च 2021 में 4,416 करोड रुपए और मार्च 2020 में 3,192 करोड रुपए और मार्च 2019 में 2,902 करोड रुपए है मतलब कंपनी नेट प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है यह अच्छी बात है. और आय, आर, एफ, सी कंपनी के नेट सेल की बात करें तो मार्च 2023 में 23,892 करोड रुपए और मार्च 2022 में 20,299 करोड रुपए था. और मार्च 2021 में 15,771 करोड रुपए था. और मार्च 2020 में 13,421 करोड रुपए था. और मार्च 2019 में 11,134 करोड रुपए जो कि हर साल कंपनी का नेट सेल हर साल बढ़ रहा है. और कंपनी की OPM% की बात करे तो 2023 मैं 99% है. चलिए Irfc Share Price Target 2030 की बात करे तो उसका पहला टारगेट 500 रुपये तक जा सकता है. और दुसरा टारगेट 550 रुपये तक जा सकता है.
Irfc Share Price Target 2040
चलिए दोस्तों अब हम इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के शेयर बाजार में वर्तमान स्थिति की बात करें तो उसके कंपनी का Debt to equity Ratio – 8.54 है. वह बहुत ज्यादा है और कंपनी का ROCE वह 5.32% है वह बहुत कम है. क्योंकि कंपनी के ऊपर बहुत कर्ज है. और कंपनी का ROE वह 14.7% है वह अच्छा है. और आय, आर, एफ, सी कंपनी कर्ज की बात करें तो सितंबर 2023 में 4,06,443 करोड रुपए है.और मार्च 2023 में 4,18,935 करोड रुपए था. और मार्च 2022 में 3,88,440 करोड रुपए था. और मार्च 2021 में 3,23,145 करोड रुपए था. और मार्च 2020 में 2,34,377 करोड रुपए था. और इंडियन रेल्वे फायनान्शियल कार्पोरेशन कंपनी के ऊपर हर साल कर्ज बढ़ रहा है. और कंपनी की रिजर्व सेविंग की बात करें तो वह चार-पांच साल की बात करें तो मार्च 2020 में वह 18,419 करोड रुपए और मार्च 2021 में 22,845 करोड रुपए था. और मार्च 2022 मैं 27,928 करोड़ रुपए था. और मार्च 2023 मैं 32,402 करोड़ रुपये था. मतलब इंडियन रेलवे फायनान्शियल कार्पोरेशन की सेविंग हर साल बढ़ रहा है वह अच्छी बात है.
Irfc Share Price Target Tomorrow
चलिए दोस्तों अब हम बात करने वाले हैं Irfc Share Price Target Tomorrow क्या होंगे वो देखेंगे. आय, आर, एफ, सी शेयर की बात करें तो उसका फाइनेंसिंग परफॉर्मेंस जनरल स्ट्रॉन्ग रहा हुआ है. कंपनी अपने आने वाले दिनों में अपने ऑपरेशन को बढ़ाया है. और अपने रेवेन्यू को भी ग्रोथ किया हुआ है. अभी की बात करें तो आज के दिन कंपनी का शेयर की बात करें तो 146.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. और उसका 52 वीक हाई 192.80 रुपए है और उसका 52 लो 31.25 रुपये है. और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की बात करें तो उसका 3 साल CAGR रिटर्न 78% है. और 1 साल CAGR रिटर्न 402% है. बहुत बढ़िया है. और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी शेयर की फ्री कैश देख ले तो मार्च 2019 में 3 करोड रुपए थी और मार्च 2020 में – 2 करोड रुपए थी. और मार्च 2021 में दो 296 करोड रुपए थी. ऊचाई दिखाई दी और फिर मार्च 2022 में कंपनी के पास – 151 करोड़ रुपये फ्री कॅश थी और अभी वर्तमान मैं कंपनी के पास 60 करोड़ रुपये फ्री कॅश जमा है.
Irfc Share Price Target
अगर इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी अपने प्रोडक्ट पर सक्सेसफुली काम करती है. और उनका फाइनेंसिंग परफॉर्मेंस मेंटेन करती है. तो आय, आर एफ, सी कंपनी शेयर प्राइस ग्रोथ अच्छी होने वाली है. और Irfc Share Price Target साल बढ़ते रहेंगे.
अब हम देखेंगे कि Irfc Share Price Target हर साल बढ़ाने के अन्य कई हेतु है. कंपनी अपने परफॉर्मेंस कंपनी मैनेजमेंट और आय, आर, एफ, सी कंपनी मैनेजमेंट के बारे में बात करें तो उनके में शैली वर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर है. और उनको फाइनेंसिंग सेक्टर में 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव है. और उनकी कंपनी की श्री बलदेव पुरुशरदा नॉमिनी डायरेक्टर है. और उन्होंने आय, आर, एफ, सी कंपनी को 2020 में ज्वाइन किए थे और श्री भास्कर चौरडिया भी कंपनी के नॉमिनल डायरेक्टर है. और अच्छा मैनेजमेंट और अच्छा परफॉर्मेंस के कारण कंपनी का टारगेट हर साल बढ़ता जाएगा.
Irfc Share Price History
चलिए दोस्तों अब हम Irfc Share Price History के बारे में जानकारी लेने वाले है. आय, आर, एफ, सी कंपनी को 1986 में शुरू किया गया था. और आय, आर एफ, सी इंडियन रेलवे को फाइनेंसिंग फंडिंग के रूप में कार्य करती है. और आय, आर, एफ, सी कंपनी ने 2011-2012 में भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट और अन्य कामों में अपना पहला कदम रखा था. और आय, आर, एफ, सी कंपनी ने नई दिल्ली में मुख्यालय है. और ये कंपनी रेल मंत्रालय के अधीन है. और आय, आर, एफ, सी कंपनी नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग रजिस्टर है. और कंपनी RBI भारतीय रिजर्व बैंक से भी संबंध है.
चलिए अब आय, आर, एफ, सी कंपनी ने रेलवे क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं जैसी की रेल विकास निगम लिमिटेड ( Rvnl), कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ( Krcl ), रेलटेल (Railtel ), पिपावाल रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड ( Prcl ), आदि कंपनी को फाइनेंसिंग फंडिंग दे चुकी है. और 31 मार्च 2012 में आखिरी समय में रेलवे मंत्रालय ने आय, आर, एफ, सी कंपनी के मदद से इंजीन और अन्य सामग्री भी खरीदी किया था.
चलिए अब हम आय, आर, एफ, सी कंपनी के शेयर बाजार में आने की बात करें तो जनवरी 2021 में कंपनी ने अपने पहले आईपीओ के माध्यम से सफलतापूर्वक 4,633 करोड रुपए जमाये. जिसमें उन्होंने 118 करोड़ इक्विटी शेयर से के बदले 3,088 करोड रुपए मिलाए. और 59 करोड़ इक्विटी शेयर्स के बदले 1,544 करोड रुपए मिले यह प्रस्ताव में शामिल है.
Irfc Share Price Dividend
चलिए दोस्तों अब हम इंडियन रेलवे फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के Irfc Share Price Dividend के बारे में जानकारी लेने वाले है. आय, आर, एफ, सी कंपनी की बात कर तो उन्होंने 10 नवंबर 2023 को शेयर धारकों को 80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है. और 15 सितंबर 2023 को 0.70 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड दिया है. और 17 नवंबर 2022 को 0.80 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया है. और 15 सितंबर 2020 को 0.6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया है. इसका मतलब पिछले चार-पांच सालों में इंडियन रेलवे फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ने शेयर धारकों को अच्छा डिविडेंड दिया है.
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारतीय शेयर बाजार की सबसे महत्वपूर्ण कंपनी जो इंडियन रेलवे को फाइनेंसिंग फंड प्रोवाइड करती है. उस कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है. और इस लेख में हम Irfc Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040, 2050 के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है. और कंपनी के इतिहास शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति मैनेजमेंट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले अगर यह लेख आपको पसंद आया होगा तो आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें.
FAQ
सवाल : What will IRFC cost in 2025 ?
जवाब : इंडियन रेलवे फाइनांशियल कोर्पोरेशिन कंपनी आने वाले साल 2025 पहला टारगेट २०० रुपये तक जा सकता है और दूसरा टारगेट २२० रुपये तक जा सकता है.
सवाल : What is the target price of IRFC in 2030 ?
जवाब : इंडियन रेलवे फाइनांशियल कोर्पोरेशिन कंपनी आने वाले साल 2030 मैं पहला टारगेट 500 रुपये तक जा सकता है और दूसरा टारगेट 550 रुपये तक जा सकता है.