Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 जानिए पूरी जानकारी

हेल्लो दोस्तों.  Stock Trend News  आज हम इस वेबसाइट पर आपका स्वागत करते है. इस वेबसाइट पर आपको भारत की हैवी इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी और विंड टरबाइन जनरेटर बनाने वाली कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है. तो आज हम सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं. तो आज हम Suzlon Share Price Target  2024, 2025,2030, 2040, 2050 जानकारी देने वाले हैं. तो आज हम सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के बिजनेस मॉडल, कंपनी विस्तार और कंपनी की वर्तमान स्थिति और साथ में ही शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी लेने वाले हैं.

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की शेयर मार्केट में कितना रिटर्न की जानकारी और फ्यूचर को लेकर टारगेट के बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं. और कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में और कंपनी के इतिहास के बारे में जानकारी लेने वाले हैं. और कंपनी के अपने पिछले समय में शेयर धारकोंको  को कितना डिविडेंड दिया है इसकी भी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं.

चलिए दोस्तों भारतीय सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की बात करें तो वह भारत की रिन्यूएबल एनर्जी और भारत की भी विंड टरबाइन जनरेटर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. और उनकी स्थापना 1995 मैं हुई और उनका मुख्यालय भारत पुणे मैं हैं.

Suzlon Share Price Target 2024

Suzlon Share Price Target 2024

चलिए दोस्तों आज हम सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं. सुजलॉन कंपनी की शुरुआत 1995 में हुई और उनके संस्थापक श्री तुलसी तांती है. और सुजलॉन कंपनी की शुरुआत की बात करें तो मिस्टर तुलसी तांती एक मैकेनिकल इंजीनियर है. और पहले वह सूरत गुजरात में अपनी पारिवारिक कपड़ा व्यवसाय संभाल रही थे और उनका व्यवसाय अच्छी स्थिति में नहीं था इसका मुख्य कारण उनके कापड कंपनी मैं बड़ी – बड़ी मशीनरी थी और उनको लगने वालीं महंगी बिज़ली का कारण था. और तुलसी तांती ने व्यवसाय की बिज़ली की आवश्यकता पूरा करने के लिए अन्य रास्ते तलाशे और 1994 मैं उन्होंने अपने कपड़ा व्यवसाय की बिज़ली समस्या को पूरा करने के लिए दो विंड टर्बाइन जनरेटर खरीदे. और बाद मैं श्री तुलसी तांती को विंड टर्बाइन ऊर्जा क्षेत्र मैं गतिशीलता दिखाई और उन्होंने बाद मैं कपड़ा व्यवसाय से बाहर निकले और ऊर्जा क्षेत्र मैं प्रवेश करने के लिए सोचा और 1995 मैं सुजलोन  की स्थापना की.

और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की बात करें तो वह भारत  की नंबर 1 विंड एनर्जी निर्माण करने वाली कंपनी है.और सुजलॉन एनर्जी कंपनी एशिया की, 8 वी सबसे विंड टरबाइन जनरेटर बनाने वाली कंपनी है. और सुजलॉन 1,500 से भी अधिक ग्राहकों को के लिए 5, 000 मेगावाट से ही बिजली प्रदान किया जो भारत की 8 राज्यों में 40 जगह में फैला है. और आने वाले समय में भारत सरकार रिन्यूएबल एनर्जी और विंड टरबाइन जनरेटर की विज निर्मित के लिए बहुमूल्य योगदान देने वाले हैं. इसलिए Suzlon Share Price Target 2024 पहला टारगेट 50 रुपये हो सकता है. और दुसरा टारगेट 75 रुपये हो सकता है.

Suzlon Share Price Target 2025

चलिए दोस्तों अब हम सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की बात करें तो वह रिन्यूएबल एनर्जी और सबसे बड़ी विंड टरबाइन जनरेटर बनाने वाली कंपनी है. सुजलॉन कंपनी की बात करें तो वह S144 विंड टरबाइन जनरेटर  बनाती है और यह जनरेटर भारत की सबसे बड़ी जनरेटर में से एक है. और उसकी ऊंचाई 140 मीटर है. और यह सुजलॉन के वर्तमान मॉडल S120 – 2.1 मेगावाट विंड टरबाई जनरेटर से 40% या 45% से आधिक विजनिर्माण करता है. और सुजलॉन एनर्जी S133 विंड टरबाई जनरेटर बनाती है. और विंड टरबाई जनरेटर अगस्त 2019 मैं स्थापित किया गया था और यह टरबाई 2.6 मेगावाट से 3.0 मेगावाट तक बिज़ली निर्माण कर सकता है. और उसकी ऊंचाई 160 मीटर तक है और यह S120 विंड टरबाई जनरेटर की तुलना में 20% या 30% से अधिक बिज़ली निर्माण कर सकता है.

और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के विंड टरबाइन जनरेटर की बात करें तो उसमें  S120 विंड टरबाइन जनरेटर है और वह 2.1 मेगावाट तक बिजली निर्माण कर सकता है. और उसमें 3 वेरिएंट विंड टरबाइन जनरेटर है. और सुजलॉन कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो वह बहुत लाभदायक प्रोडक्ट है. क्योंकि आने वाले समय में देश विदेश मैं रिन्यूएबल एनर्जी और अन्य कहीं विज निर्माण के लिए बहुमूल्य योगदान दिया हुआ है.

चलिए दोस्तों सुजलॉन कंपनी के शेयर मार्केट की वर्तमान स्थिति की बात करें तो सुजलॉन शेयर कंपनी मार्केट कैप 56, 905 करोड रुपए है. और यह बहुत बड़ी मार्केट कैप कंपनी है. और सुजलॉन एनर्जी शेयर आज 41.37 रुपये  पर ट्रेड कर रहा है. और सुजलॉन शेयर का 52 वीक हाई की बात करें तो वह 50.72 रुपए पर ऊपर जा सकता है और 52 वीक लो की बात करें तो वह 8.15 रुपए नीचे जा सकता है. सुजलॉन एनर्जी शेयर की प्रोडक्ट और शेयर बाजार की वर्तमान स्थिति की बात करे तो उनको आने वाले Suzlon Share Price Target 2025  में पहला टारगेट 90 रुपये हो सकता है दूसरा टारगेट 120 रुपए हो जा सकता है.

Suzlon Share Price Target 2030

चलिए दोस्तों सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के बात करे तो उनके मैनेजमेंट की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी की स्थापना 1995 में हुई सुजलॉन के विकास के पीछे उनके फाउंडर, मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमन श्री तुलसी तांती का बहुमूल्य योगदान है. और उनके मैनेजमेंट और मिस्टर श्री विनोद तांती चेयरमन और मैनेजिंग डायरेक्टर है. और मिस्टर गिरीश तांती यह सुजलॉन के इक्विटी चेयरमन है. और अच्छा मैनेजमेंट किसी भी कंपनी आने वाले समय में आगे ले जा सकता है.

चलिए सुल्तान एनर्जी की शेयर की बात करें तो सुजलॉन शेयर का PE – 1379 है और सुजलॉन का PB रेशों की बात करें तो वह 16. 16 है और यह बहुत ज्यादा है. और सुजलॉन की शेयर की बुक वैल्यू की बात करें तो और 2.53 रुपए और फेस वैल्यू की बात करें तो वह 2 रुपये है. चलिए तो आने वाले समय में  Suzlon Share Price Target 2030  में पहला टारगेट 150 रुपए तक जा सकता है. और दूसरा टारगेट 210 रुपए तक जा सकता है.

Suzlon Share Price Target 2040 

चलिए दोस्तों सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की बात करें तो उन्होंने 6 महाद्वीपों के जैसे एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका जैसे 17 देशों में 20.5 गीगावाट से अधिक विंड टरबाईन जनरेटर और रिन्यूएबल एनर्जी को प्रदान किया है. और भारत में सुजलॉन एनर्जी की ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए अग्रणी कंपनी जैसे बजाज समूह, बिड़ला समूह, टाटा ग्रुप रिलायंस समूह, आईटीसी समूह, भारतीय रेल, इंडियन ऑयल ओएनजेसी जिन्होंने विंड टरबाइन जनरेटर के लिए सुजलॉन को चुना है. और सुजलॉन कंपनी के बात करो तो उन्होंने 12,860 से भी अधिक विंड टरबाइन जनरेटर की स्थापना की है. और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की प्रोडक्ट  निर्माण करने की संस्था भारत में पांडिचेरी, दमन, भुज और गांधीधाम और साथ ही साथ चीन जर्मनी और बेल्जियम में भी है.

चलिए अब सुजलॉन एनर्जी शेयर की बात करें तो उनकी वर्तमान में नेट सेल की बात करें तो सुजलॉन शेयर की नेट सेल्स 2019 में 2,543 करोड रुपए थी. और मार्च 2020  की बात करें तो 375 करोड रुपए थी. और मार्च 2021 की बात करें तो वह 1,247 करोड रुपए थी और मार्च 2022 की नेट सेल्स की बात करें तो वह 4,040 करोड रुपए थी. और मार्च 2023 की बात करें तो 3,590 करोड रुपए थी. मतलब सुजलॉन एनर्जी शेयर का नेट सेल्स हर साल अच्छा ग्रोथ दिख रहा है.

सुजलॉन एनर्जी शेयर की नेट प्रॉफिट की बात करें तो मार्च 2019 में – 7413 करोड रुपए थी मार्च 2020 में वह – 3,276 करोड रुपए थी. और मार्च 2021 में वह – 398 करोड़ रुपये थी. और सुजलॉन शेयर मार्च 2022 में नेट प्रॉफिट की बात करें तो -912 करोड रुपए थी. और मार्च 2023 में वह 2,162 करोड रुपए थी. मतलब सुजलॉन शेयर का नेट सेल्स हर साल बढ़ रहा है. और हर साल पर कंपनी का नेट प्रॉफिट हर साल कम आ रहा है. यह अच्छी बात नहीं और सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की OPM% बात करे तो वह मार्च 2019 मैं वह – 237% थी और मार्च 2020 मैं वह – 386% थी और मार्च 2021 मैं वह 61.83% था और मार्च 2022 मैं वह 1.23% थी. और सुजलॉन शेयर की मार्च 2023 की OPM की बात करे तो वह 77.83% थी और यह अच्छी बात है इसलिए आने वाले समय में Suzlon Share Price Target 2040 मैं पहला टारगेट 310 रुपये तक जा सकता है और दुसरा  टारगेट 420 रुपये जा सकता है.

Suzlon Share Price Target 2050

चलिए दोस्तों सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की बात करें तो भारत में सुजलॉन एनर्जी कंपनी की  111 से भी अधिक विंड टरबाइन जनरेटर फार्मा है. और वह 14,490 मेगावाट से भी अधिक विजनिर्माण करती है. और सुजलॉन की विंड पार्क की बात करें तो वह राजस्थान में 1,064 मेगावाट का जैसलमेर विंड पार्क है. और गुजरात में कच्च जिले में 1,100 मेगावाट का विंड पार्क है और महाराष्ट्र में धुले जिले में 650 मेगावाट का और सातारा में कोयला जलाशय के पास 210  मेगावाट का वैकुसावाडे का विंड पार्क है. और तमिलनाडु में 584 मेगावाट का विंड पार्क है. और सुजलॉन ने विंड ऊर्जा मैं कॉन्सेप्ट टू कमिशिंग मॉडल की शुरुआत की है. जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा ग्राहकों के लिए आवश्यकता को पूरा करने के लिए सक्षम बनाया है.

सुजलॉन एनर्जी शेयर की बात करें तो उसका EPS की बात करें तो वह 2.0 है. और उसके Debt to equity की बात करें तो वह 0.04 है और सुजलॉन का ROCE की बात करें तो वह 20.8% है. और सुजलॉन एनर्जी शेयर की ऊपर कर्ज की बात करें तो मार्च 2020 में 653 करोड रुपए थी. और मार्च 2021 में 4292 कोड रुपए थी. और मार्च 2022 मैं 3,774 करोड़ रुपये थी और मार्च 2023 मैं 2,008 करोड़ रुपये है. और सुजलॉन एनर्जी शेयर पर कर्ज हर साल बढ़ रहा है यह अच्छा नहीं है.

सुजलॉन एनर्जी शेयर की सेविंग और रिजर्व की बात करें तो वह मार्च 2020 में -11,342 करोड रुपए थी. और मार्च 2021 में वह – 5,912 करोड रुपए थी. और मार्च 2022 में वह -5,967 करोड रुपए थी. और मार्च 2023 में वह – 1,035 करोड रुपए थी. और अभी इस वर्तमान स्थिति में वह 766 करोड रुपए है. मतलब कंपनी के पास ज्यादा सेविंग नहीं है. चलिए आने वाले समय  Suzlon Share Price Target 2050 में इसका पहला टारगेट 500 रुपए तक जा सकता है और दूसरा टारगेट 710 रुपए तक जा सकता है.

Suzlon Share Price Target 

चलिए दोस्तों सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की बात करो तो सुजलॉन कंपनी के प्रोडक्ट S144 विंड टरबाइन जनरेटर और  S133 विंड टरबाइन जनरेटर और S120 विंड टरबाइन जैसे मुख्य प्रोडक्ट बनाती है. इसके बदले भविष्य में सुजलॉन को अच्छे ऑर्डर मिलने वाले है. और अभी के समय सुजलॉन उनके प्रोडक्ट के बदले जूनियर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 3 मेगावाट  श्रृंखला के लिए 72. 45 मेगावाट का नया ऑर्डर मिला है और उनको 3.15 मेगावाट की रेटेड क्षमता वाले 23 विंड टरबाइन जनरेटर ज़रूरत पूरी करना है. इस ऑर्डर के अंदर 59,000 घरों को बिज़ली प्रदान कर सकती हैं. और यह ऑर्डर सुजलॉन कंपनी के लिए 3.15 मेगावाट S144-140M विंड टरबाइन के लिए है. और यह ऑर्डर सुजलॉन कंपनी को 7 मार्च 2024 को मिला है. और  29 फरवरी 2024, सुजलॉन कंपनी को ईडीएफ रिन्यूएबल से 3 मेगावाट  श्रृंखला के लिए 30 मेगावाट का ऑर्डर मिला है. उसमें सुजलॉन कंपनी को 3 मेगावाट क्षमता वाले 10 विंड टरबाइन स्थापित करना है. और वह उत्पन्न करने वाली बिजली गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को जाएगी और इस आर्डर से 24,000 घरों को बिजली प्रदान हो सकती है. और यह आर्डर गुजरात में स्थित है और इस ऑर्डर मैं  S144- 140M बैठाने का है.

चलिए दोस्तों सुजलॉन एनर्जी शेयर की बात करें तो सुजलॉन शेयर का अपने निवेश को इतिहास में कितना पर्सेंट रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं पिछले 5 साल में सुजलॉन शेयर CAGR 45% है. और पिछले 3 साल का 114 % है. और  पिछले 1 साल का CAGR  420 % है. और सुजलॉन एनर्जी कंपनी के पास फ्री कैश की बात करे तो मार्च 2020 में 20 करोड रुपए थी. और मार्च 2021 में 157 करोड रुपए थी. और मार्च 2022 मैं 216 करोड़ रुपये थी और मार्च 2023 मैं – 119 करोड़ रुपये फ्री कैश है. मतलब सुजलॉन शेयर  के पास ज्यादा फ्री कैश नहीं है. सुजलॉन एनर्जी कंपनी शेयर बाजार में स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है. पर सुजलॉन एनर्जी अपने आने वाले ऑर्डर पर अच्छा सक्सेसफुल काम करती है. और अपनी फाइनेंसिंग परफॉर्मेंस अच्छी मेंटेन करती है तो आने वाले समय में Suzlon Share Price Target  हर साल बढ़ जाएंगे.

Suzlon Share Price Target Tomorrow

सुजलॉन कंपनी की बात करें तो Suzlon Share Price Target Tomorrow की बात करें तो अभी आज के दिन में सुजलॉन का शेयर 41.37 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. और उसकी 52 वीक हाय 50.72 रुपये है. और उसका 52 वीक लो 8.15 रुपये तक जा सकता है. और सुजलॉन कंपनी के पास बहुत ऑर्डर बुक है. और कंपनी फाइनेंसिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो वह थोड़ी अच्छी नहीं है. और सुजलॉन की डिविडेंड की बात करें तो सुजलॉन का डिविडेंड यील्ड 0.00 है. मतलब सुजलॉन ने शेयर धारकों को अभी तक ज्यादा डिविडेंड दिया नहीं है. और सुजलॉन शेयर की Current Ratio की बात करें तो वह 1.13 है. और थोड़ा सा अच्छा नहीं है. और सुजलॉन शेयर की प्रमोटर होल्डिंग के बाद करें तो प्रमोटर के पास 13. 28%  की हिस्सेदारी है और FII के पास 17. 83% की हिस्सेदारी है. और DII के पास 6.16% की हिस्सेदारी है और पब्लिक के पास 62.74%  की हिस्सेदारी है सुजलॉन कंपनी के पास ज्यादा प्रमोटर होल्डिंग नहीं है और यह अच्छी बात नहीं है.

Suzlon Share Price History

चलिए दोस्तों सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की इतिहास और Suzlon Share Price History  अब हम देखने वाले सुजलॉन कंपनी की स्थापना 1995 में हुई और बाद में धीरे-धीरे विंड टरबाइन जनरेटर में प्रसिद्धि हासिल करने के लिए शुरुआत की बाद में जर्मनी की कंपनी स्टूडविंड एनर्जी जीएबीएच के साथ तकनीकी संस्थान स्थापित किया. बाद में अपने विंड टरबाइन जनरेटर के डिजाइन के लिए अपने विशेषता को मजबूत किया. इसके बाद सुजलॉन को 1995 से 2000 तक पूरे भारत में विंड टरबाइन जनरेटर स्थापित करने के लिए मदद मिली. बाद में सुजलॉन के गुजरात में इंडियन पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड को अपना पहला 0.27 मेगावाट विंड टरबाइन जनरेटर चालू किया बाद में महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्य में विंड टरबाइन जनरेटर  की स्थापना की और विंड टरबाइन जनरेटर की बढ़ती नेटवर्क के कारण सुजलॉन इस अवधि में 100 मेगावाट का आंकड़ा स्थापित किया. और सुजलॉन ने 2000 वर्षं में टाटा समूह की कंपनी निस्कल्प इन्वेस्टमेंट के लिए अपना पहला 1MW विंड टरबाइन जनरेटर भी चालू किया.

सुजलॉन कंपनी को 2003 में अमेरिका का डेनमार्क एंड एसोसिएशन  से दक्षिण पश्चिम में मिनसोता से 24 टरबाइन का पहला आर्डर मिला. और इसके अलावा 2003 में सुजलॉन ने बीजिंग में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय स्थापित किया.

सुजलॉन कंपनी 2005 में भारत में 1GW स्थापित क्षमता का आंकड भी पार किया गया था. और 2012 में सुजलॉन ने वेरिएंट S97-2.1 MW  विंड टरबाइन जनरेटर का उत्पादन तैयार किया गया था. जो एक हाइब्रिड टावर और वह 120 मीटर ऊंचाई के साथ बनाया गया था. और 2015 में सुजलॉन कंपनी को 50 हर्ट्स और 60 हर्ट्स वेरिएंट के लिए TUV NORD  से प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है. और यह प्रमाण पत्र विंड टरबाइन जनरेटर की डिजाइन परीक्षण के लिए प्रदान किया गया था. और 2016 में सुजलॉन ने  S97 – 120M  हाइब्रिड टावर विंड टरबाइन के लिए गोल्डन पीकॉक इनोवेशन पुरस्कार भी जीता और 1779 मेगावाट की रिकॉर्ड  भी हासिल की और 2018 में सुजलॉन कंपनी ने SB63 विंड टरबाइन जनरेटर को फुल कार्बन गर्डन ब्लेड के लिए स्कॉच कॉर्पोरेट से सिल्वर अवार्ड मिला और सुजलॉन भारत में सबसे बड़े विंड टरबाइन जनरेटर नए S128 को स्थापित किया और चालू किया और 2019 मैं सुजलॉन दमन प्लांट विज निर्माण के लिए अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान से स्वर्ण पुरस्कार जीता इसलिये सुजलॉन का इतिहास बढ़िया है.

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारतीय शेयर बाजार की सबसे महत्वपूर्ण हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले. आज हम Suzlon Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 के बारे मैं जानकारी प्राप्त करने वाले है. और कंपनी के इतिहास, शेयर बाजार में उसकी वर्तमान स्थिति और मैनेमेंट के बारे पूरी जानकारी देने वाले है. अगर यह लेख आपको पसंद आया होगा तो आप अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मैं जरूर दर्ज करे.

FAQ

सवाल :  What is the target price of Suzlon in 2025 ?

जवाब : सुजलॉन एनर्जी कंपनी ये रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी भविष्य में कंपनी प्रोडक्ट की बहोत मांग है इसलिए आने वाले 2025 साल मैं इसका पहला Target 80 रुपये हो सकता है और दुसरा Target 110 रुपये हो सकता है.

सवाल : What is the Share Price of Suzlon in 2024 ?

जवाब : सुजलॉन शेयर का 2024 मैं पहला Target 50 रुपये जा सकता है और दुसरा Target 75 रुपये पर जा सकता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment